गाज़ियाबाद, अप्रैल 24 -- मोदीनगर,संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी वारदात को लेकर लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। मोदीनगर में गुरुवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जन आक्रोश मार्च निकालकर आतंकवाद का पुतला फूंका। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आहवान पर दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित सीकरी पेट्रोल पंप के पास लोग पूर्वाहन 11 बजे एकत्र हुए। सैकड़ों की सख्यां में लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। बस स्टैंड पहुंचकर उन्होंने आतंकवाद का पुतला फूंका। लोगों ने कहा कि केन्द्र सरकार को इस आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जबाव देना चाहिए। इस मौके पर डॉ. बबली गुर्जर,राहुल गुर्जर,निर्दोष खटाना,अमित कराटे,देवेन्द्र चौधरी,पप्पन शर्मा,हरेन्द्र शर्मा,महेश,सतीश अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हि...