मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक अमिताभ दुबे बुधवार को छाता चौक स्थित जिला चित्रगुप्त एसोसिएशन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों, महिला संगठनों, प्रमुख किसानों के अलावा असंगठित क्षेत्र में काम करनेवालों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने इन लोगों से इस साल होनेवाले बिहार विधानसभा चुनावों में बन सकनेवाले मुद्दों पर चर्चा की। राष्ट्रीय पर्यवेक्षक ने बताया कि कांग्रेस विस चुनाव की तैयारी शुरू कर चुकी है। इसके लिए लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी जा रही है, ताकि उसे अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल कर सके। इसके लिए पार्टी नेता पूरे प्रदेश का भ्रमण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी जीविका दीदी, आशा व आगनबाड़ी कार्यकर्ता, क...