लखनऊ, फरवरी 20 -- बजट प्रतिक्रिया- लखनऊ, विशेष संवाददाता। पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बजट को क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि यह बजट पूरी तरह जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। उन्होंने बजट को किसानों, महिलाओं, युवाओं, श्रमिकों तथा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने वाला बताया। मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह बजट संविधान की मूल भावना के अनुरूप गांव, गरीब, अन्नदाता तथा महिलाओं के उत्थान पर केंद्रित है। बजट में अवस्थापना, औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन तथा युवाओं के लिए बहुत कुछ है। बजट में स्वावलंबन से सशक्तिकरण, पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने जैसे प्राविधान किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...