सिमडेगा, मई 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में वॉटर शेड योजनाओं की समीक्षा हुई। बैठक में जलछाजन कार्यक्रम के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीसी ने जल संरक्षण को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने गिरते हुए जल स्तर को बढ़ाने के लिए चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जल संचयन के लिए चेक डैम, तालाबों का निर्माण, खेतों में मेड़बंदी, वृक्षारोपण और रेन वाटर हार्वेस्टिंग जैसे उपायों को प्राथमिकता दी जाए। इसके साथ ही सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देते हुए ग्राम स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएं। डीसी ने जल संचयन को जन आंदोलन बनाकर आने वाले वर्षों में भूमिगत जल स्तर में सुधार करने की बात कही। बैठक में डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु,...