पटना, मई 4 -- जन अधिकार पार्टी (जाप) का कांग्रेस पार्टी में विलय होगा। रविवार को पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की अध्यक्षता में जाप पदाधिकारियों की पटना में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी और बताया कि विलय को लेकर कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व से समय मांगा गया है। समय मिलते ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की मौजूदगी में पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली कर विलय कार्यक्रम आयोजित होगा। सांसद ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि महागठबंधन में कांग्रेस सबसे बड़ा घटक दल है। हमारी मांग है कि कांग्रेस को बिहार विधानसभा चुनाव में कम से कम 100 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। जातीय जनगणना के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार मॉडल की तरह जातिगत जनगणना नहीं चाहते। तेलंगाना मॉडल पर जातीय जनगणना होनी चा...