नई दिल्ली, फरवरी 16 -- तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी का जन्म से पिछड़ा वर्ग (OBC) से संबंध नहीं था। इस बयान ने भारी विवाद खड़ा कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री के बयान को असामाजिक और गैर जिम्मेदाराना बताया है। रेवंत रेड्डी यह टिप्पणी भाजपा द्वारा तेलंगाना में जाति सर्वे को लेकर उठाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कर रहे थे। रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि उनकी मानसिकता पिछड़े वर्ग के खिलाफ है और उन्होंने दावा किया कि गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से पहले पीएम मोदी जाति से सवर्ण थे। उन्होंने यह बयान सरकार के जाति सर्वे पर एक रिपोर्ट के बाद दिया है।भाजपा ने भी किया पलटवार रेवंत रेड्डी के बयान के बाद भाजपा नेताओं ...