नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- बेटी के जन्म पर खुशियां मनाने की परंपरा को मजबूती देने और उसके सपनों को उड़ान देने के इरादे से राजस्थान सरकार ने एक ऐसी योजना बनाई, जो कागजों तक सीमित नहीं रही, बल्कि घर-घर तक असर दिखाने लगी। मुख्यमंत्री राजश्री योजना उसी सोच का नतीजा है, जहां जन्म से लेकर 12वीं कक्षा पास करने तक बेटी के साथ सरकार कदम-कदम पर खड़ी रहती है। मकसद साफ है, आर्थिक बोझ हटे, पढ़ाई आसान बने और समाज में बेटियों को बराबरी का हक मिले।योजना का उद्देश्य और शुरुआत राज्य सरकार ने 1 जून 2016 से इस योजना की शुरुआत की। इसका मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या पर रोक, लिंग असमानता को कम करना और बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना है। योजना के तहत परिवारों को कुल 50,000 की आर्थिक सहायता छह किश्तों में दी जाती है, ताकि बेटी की पढ़ाई और सेहत पर खर्च को लेकर ...