मुजफ्फरपुर, मार्च 3 -- मुजफ्फरपुर। केजरीवाल अस्पताल में रविवार को जन्म से होठ और तालू कटे बच्चों का ऑपरेशन किया गया। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि हर साल कैंप लगाकर ऐसे मरीजों का ऑपरेशन किया जाता है। कैंप में बनारस से आए डॉ सुबोध ने सभी बच्चों को देखा। शिशु सर्जरी विभाग के डॉ अजय कुमार, कार्यालय अधीक्षक रमन कुमार मिश्रा, सहायक कार्यालय अधीक्षक अभिषेक वर्मा इस मौके पर मौजूद रहे। कैंप में 51 नए और 250 पुराने मरीजों की जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...