कानपुर, जून 27 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव शुक्रवार को जिला महिला अस्पताल डफरिन पहुंचीं। अस्पताल में जन्म लेने वाली बच्चियों के माता-पिता को बधाई दी। कन्या सुमंगला योजना के तहत बेबी किट उपहार के तौर दी। उन्होंने कहा कि जन्म से ही बेटियों की सेहत पर ध्यान देना चाहिए। बेटियों पर बड़ी जिम्मेदारी होती है, इसलिए उनका स्वास्थ्य भी ठीक होना चाहिए। बेटियों को जन्म से ही सेहतमंद बनाना कन्या सुमंगला योजना का मकसद है। उन्होंने भर्ती महिलाओं का हालचाल भी जाना। डॉ रुचि जैन, डॉ. मंजू सचान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...