लखनऊ, मार्च 6 -- केजीएमयू पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने 15 दिनों में तीन बच्चों की आहार नली बनाने में कामयाबी हासिल की है। ऑपरेशन के बाद तीनों बच्चे सेहतमंद हैं। इनमें एक बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया गया है। पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. जेडी रावत ने बताया कि दो बच्चों की जन्म से आहार नाल नहीं थी, जबकि एक बच्चे ने कीटनाशक पी लिया था। इसकी वजह से आहार नली खराब हो गई थी। ये बच्चे कुछ भी खा-पी नहीं पाते थे। उन्होंने बताया कि आहार नली बनाने के लिए दो चरणों में ऑपरेशन किया गया। पहले चरण में पेट में चीरा लगाकर अमाशय में नली डालकर पेट से निकाली गई। इससे बच्चों को तरल पदार्थ पिलाया गया। साथ ही गले के पास नली डाली गई, जिससे कफ या स्लाइवा निकल सके। इसके बाद दूसरे चरण का ऑपरेशन किया गया। उन्होंने बताया कि आहार नली बनाने की प्रक्रिय...