पाकुड़, अगस्त 7 -- महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय कक्ष में गुरुवार को बीडीओ सह सीडीपीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने महिला पर्यवेक्षिका एवं आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रुप से 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाए गए विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बताया गया कि नवजात बच्चे को जन्म के बाद 6 माह तक मां का दूध अवश्य पिलाना चाहिए। इससे बच्चे के साथ-साथ मां को भी लाभ होता है। जच्चा-बच्चा दोनों को शारीरिक लाभ मिलता है तथा कई प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित भी रहा जा सकता है। मां और बच्चे के बीच स्नेह भी बढ़ता है। साथ ही मां को ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कम होता है एवं बच्चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। साथ ही बच्चे का मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है। ...