कन्नौज, दिसम्बर 23 -- कन्नौज। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनस्वास्थ्य से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने सीएचओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएचओ नियमित रूप से टेली-कंसल्टेशन के माध्यम से लोगों को चिकित्सकीय परामर्श दें, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ सके। इस कार्य में शिथिलता मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जन्म स...