हरिद्वार, सितम्बर 22 -- हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की जन्मभूमि आंवलखेड़ा (आगरा) से शांतिकुंज तक श्रद्धालुओं के लिए विशेष तीर्थ बस सेवा का शुभारंभ किया। यह बस सेवा श्रद्धालुओं को उनकी जन्मभूमि से कर्मभूमि तक सहज और सुरक्षित यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। बस सेवा का उद्घाटन नवरात्र के प्रथम दिन उप्र परिवहन विभाग की आगरा डिपो की केन्द्र प्रभारी रंजना शर्मा, शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरी और अखिल विश्व गायत्री परिवार के वरिष्ठ प्रतिनिधि डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने पीली झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह वर्चुअल रूप से शामिल हुए और शांतिकुंज की सेवा के प्रति अपनी भावाभिव्यक्ति व्यक्त...