मैनपुरी, जनवरी 28 -- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का यह वर्ष जन्म शताब्दी वर्ष है। जन्म शताब्दी वर्ष के तहत अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान चलेगा। अभियान के माध्यम से अटल की स्मृति, यादों को साझा किया जाएगा। अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेताओं, लेखकों को सम्मानित किया जाएगा। मंगलवार को भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने अपने आवास पर वार्ता के दौरान अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान की जानकारी दी। कहा कि 31 जनवरी तक ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित किया जाएगा जिनके पास पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के साथ साझा किए गए किसी भी क्षण के स्मृति, कागजी माध्यम पेपर कटिंग, किताब पर दिया गया ऑटोग्राफ या फिर स्मृति का ऑडियो क्लिप, वीडियो क्लिप मौजूद है। भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता ऐसे लोगों के पास जाकर उन्ह...