इटावा औरैया, अक्टूबर 29 -- इटावा। जनता कॉलेज में जन्म शताब्दी के मौके पर काव्यांजलि के रूप में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट इलाहाबाद दिलीप कुमार गुप्त कहा कि यह शिक्षण संस्थान नि:स्वार्थ शैक्षिक मूल्यों की ज्ञान स्थली है। इसके संस्थापक सेक्रेटरी एक कर्मयोगी के रूप में लोक मानस में सदैव स्मरण किए जाते रहेंगे। कवियत्री एवं शिक्षिका मंजू यादव ने सरस्वती वंदना हंस वाहिनी शारदे माता, कर दो ज्ञान सवेरा के साथ काव्यपाठ प्रारंभ किया। कवि एवं शिक्षक अरविंद यादव ने कविता जब-जब याद तुम्हारी आई,तब- तब हमने गीत लिखे का पाठ किया। कवि सुनील अवस्थी ने चलूँ मैं सत्य के पथ पर, मुझे मां ने सिखाया है की प्रस्तुति पर श्रोताओं की तालियां बटोरी। अजय शुक्ला अंजाम की चर्चित रचना राणा चेतक के साथ...