बस्ती, जनवरी 7 -- बस्ती। जिले में जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने में परेशानी को लेकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपा है। पत्र में बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद अनावश्यक विलंब किया जा रहा है। कई मामलों में बार-बार त्रुटि बताकर आवेदन निरस्त कर दिए जाते हैं, जबकि आवेदकों को उचित मार्गदर्शन भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इस वजह से नागरिकों को बार-बार संबंधित कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र समय पर नहीं मिलने से शिक्षा, स्वास्थ्य, पारिवारिक कार्यों व विभिन्न शासकीय योजनाओं में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने डीएम से मांग किया है कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग किया है। इस दौरान अरुण पांडेय, कोमल दुबे, पल्लव श्रीवास्तव, ...