सिद्धार्थ, अप्रैल 22 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए तहसील से लेकर ब्लॉक कार्यालय व सचिव के पास भटकने वालों आवेदकों की समस्याओं का संज्ञान लेकर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने डीएम को पत्र भेजकर आवेदकों को जल्द से जल्द प्रमाणपत्र दिलवाने के लिए जरूरी कार्रवाई करने को कहा है। डीएम को भेजे पत्र में पूर्व विधायक ने कहा है कि जनसुनवाई व क्षेत्र में भ्रमण के दौरान आए दिन शिकायत मिलती रहती है कि डुमरियागंज क्षेत्र सहित पूरे जिले में जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने को लेकर जनता परेशान है। प्रमाणपत्र बनवाने की प्रक्रिया अत्यंत धीमी, जटिल और परेशानियों से भरी हुई है। जनता को बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं, फिर भी प्रमाणपत्र समय से नहीं मिल पाता। यह स्थिति आम नागरिकों के लिए कष्टदाई बन गई है। ...