भभुआ, सितम्बर 10 -- सदर अस्पताल में वर्ष 2025 के अगस्त माह तक 3850 बच्चों ने जन्म लिया और जन्म के बाद 59 बच्चों ने दम तोड़ा कैमूर में वर्ष 2025 में 15398 बच्चे लिए जन्म, मृत्यु हुई 154 शिशु की गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्य की देखरेख अच्छे से नहीं होना बन रहा कारण (पड़ताल पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले में जन्म लेने के तुरंत बाद आठ माह में विभिन्न कारणों से 154 बच्चों की मौत हुई है। बाल रोग विशेषज्ञों का कहना है कि जन्म के बाद नवजात की मृत्यु के कई कारण हो सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कैमूर जिले में वर्ष 2023 के अप्रैल माह से मार्च 2024 तक 26595 बच्चों ने जन्म लिया और विभिन्न कारणों से 234 बच्चों की मौत हो गयी। जबकि वर्ष 2024 में अप्रैल से दिसंबर 2024 तक 19889 बच्चों ने जन्म लिया और जन्म लेने के...