हापुड़, फरवरी 24 -- नगर के गढ़ रोड स्थित आर्य समाज सोमवार की सुबह ज्ञान ज्योति पर्व के अंतर्गत वैदिक भक्ति और आध्यात्मिक चिंतन का संत्सग आयोजित किया गया। इस पावन अवसर पर यज्ञ के यजमान दंपत्ति के रूप में डा. अनुभा दुहेया, अजय गोयल, सचिन गर्ग ने अपने परिवार सहित वैदिक आहुति अर्पित की और धार्मिक उत्साह का परिचय दिया। भक्ति सत्र में प्रसिद्ध भजनोपदेशक विवेक पथिक ने अपनी सुमधुर वाणी में मानव तू अगर चाहे, दुनिया को हरा देना, दुनिया में कोई चाहे कितना महान हो, तेरी आपार महिमा, कैसे बयान हो जैसे भजनों का गायन किया। इन भजनों ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया और उन्हें वैदिक मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। सत्र के दौरान स्वामी जी ने अपने ओजस्वी प्रवचनों में जन्म-मृत्यु को ईश्वर की इच्छा बताया। जो उसके अद्वितीय अस्तित्व को प्रमाणित करता है। उ...