भागलपुर, जून 22 -- भागलपुर। नगर निगम कार्यालय की जन्म-मृत्यु शाखा में दो दिनों के बाद सेवाएं बहाल हो गई हैं। पोर्टल के मेंटेनेंस के कारण लगभग 200 आवेदन लंबित हो गए थे, लेकिन शनिवार को तकनीकी समस्या दूर होने के बाद शाखा में फिर से चहल-पहल बढ़ गई है। अब लंबित आवेदनों के निष्पादन और डाटा इंट्री का काम तेजी से किया जा रहा है। निगम अधिकारियों का अनुमान है कि नए आवेदनों की बढ़ती संख्या के कारण स्थिति सामान्य होने में लगभग एक सप्ताह का समय लग सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...