भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा में पिछले दिनों नगर आयुक्त ने कई परिवर्तन किए थे। जिसमें शाखा प्रभारी को बदला गया था। साथ ही कई व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया था। नई व्यवस्था लागू करने को लेकर नए शाखा प्रभारी विकास हरि ने शनिवार को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा के काउंटरों के पास 10 तहसीलदारों की सूची को चस्पा किया है। जिसमें तहसीलदारों के नाम के साथ उनका मोबाइल नंबर भी शामिल है। शाखा प्रभारी ने बताया कि प्रत्येक पांच वार्ड पर एक तहसीलदार को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन का सत्यापन करने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि शाखा में जन्म या मृत्यु से संबंधित प्रमाण पत्र पाने के लिए आवेदन करने के बाद सूची और वार्ड के अनुसार अपने तहसीलदार से संपर्क कर सकेंगे। इसके बा...