मेरठ, जुलाई 31 -- नगर निगम से जारी होने वाले जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा है। आवेदक कोई, मोबाइल नंबर पार्षद का और दूसरे पार्षद उसमें गवाह बन रहे। इस आधार पर तहसील से रिपोर्ट भी लगा दी जा रही है। मामला संज्ञान में आने के बाद पार्षद प्रवीण अरोड़ा ने एसडीएम सदर से शिकायत दर्ज कराई है। एसडीएम ने सारे रिकॉर्ड के साथ पार्षद को बुलाया है। पार्षद ने बताया कि जयदेवी नगर निवासी एक व्यक्ति ने नगर निगम में अपनी बेटी के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर आवेदन किया। आवेदन में मोबाइल नंबर अपना न देकर उनका(पार्षद) दे दिया, जबकि उन्हें पता भी नहीं। वहीं इस आवेदन पत्र में पार्षद पांडवनगर के पार्षद संजय सैनी और कैलाशपुरी के पार्षद दिवंगत गगनदीप के हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र जारी करें लिखा गया है। विशेष बात यह है कि हरदोई निवासी का शपथ पत्र लगा है...