औरंगाबाद, जुलाई 31 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखकर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की वर्तमान प्रक्रिया को अत्यधिक जटिल बताते हुए इसे सरल बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि प्रमाण पत्र निर्गत कराने में आम लोगों को महीनों दौड़ लगानी पड़ रही है, जिससे छात्रों, बेरोजगारों और जरूरतमंदों को भारी परेशानी हो रही है। तिवारी ने बताया कि पूर्व में यह प्रक्रिया अपेक्षाकृत सरल थी। अनुमंडल से एक हलफनामा देने के बाद ब्लॉक कार्यालय में प्रमाण पत्र की प्रति जमा की जाती थी और एक सप्ताह के भीतर प्रमाण पत्र निर्गत हो जाता था। लेकिन अब इसे इतना जटिल बना दिया गया है कि पंचायत, ब्लॉक, अनुमंडल और जिला कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे प्रमाण पत्र बनवाने में दो म...