सुल्तानपुर, जनवरी 30 -- धनपतगंज। विकास खण्ड में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाने में ग्रामीणों को नाको चने चबाने पड़ रहे हैं। महीनों से प्रमाणपत्र जारी करवाने को लेकर दर-दर भटकने को लोग मजबूर हैं। विकास खण्ड के 67 ग्राम पंचायतों में किसी को जन्म व मृत्यु प्रमाण जारी कराना हो यह आसान नहीं रह गया है। तहसील से मांगी गई आख्या के बाद भी ब्लाक में कभी अधिकारी की गैर मौजूदगी कभी जांच रिपोर्ट का हवाला देकर पटल पर मौजूद कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को आये दिन दौड़ाते रहते हैं। सूत्रों की माने तो लूट खसोट व उगाही सरकारी मंशा को तार-तार कर रही है। बच्चों को आधार जारी कराना हो अथवा आधार कार्ड में संसोधन सबमें जन्म प्रमाण पत्र की अनिवार्यता कर दी गयी है। परन्तु वर्तमान व्यवस्था ग्रामीणों के लिये घातक बनती जा रही है। ग्रामीणों ने समस्या दूर किये जाने ...