बगहा, जून 14 -- मझौलिया। स्थानीय प्रखंड में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनने का कार्य बिगत 20 मई से बिल्कुल ठप है। सैकड़ो की संख्या में आवेदक प्रतिदिन प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगा रहे है, परंतु उनकी व्यथा सुननेवाला कोई नही है।प्रखंड मुख्यालय में अधिकारियों से मिलना लोगों के लिये टेड़ी खीर बन गया है।माथापच्ची से बचने के लिये कर्मियों ने प्रखंड मुख्यालय के सूचना पट समेत कई स्थलों पर नोटिस चस्पाया है।नोटिस में उल्लेखनीय है कि जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र सभी ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में अवस्थित आरटीपीएस केंद्र में कार्यपालक सहायक एवं पंचायत सचिव से संपर्क करें। परंतु पोर्टल अपडेट नही होने के कारण विगत 20 मई से जन्म मृत्यु पोर्टल की सेवा ठप्प है।नाम नही छापने की शर्त पर एक पंचायत सचिव ने बताया कि अब तक लॉगिन करने के लिये बिभागीय यूजर कोड और पासवर्ड जर...