मधुबनी, जनवरी 12 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को अब पहले से कहीं अधिक आसान कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा नियमों में किए गए बदलाव से आम नागरिकों को बड़ी राहत मिली है। अब यदि जन्म या मृत्यु के एक वर्ष के भीतर आवेदन किया जाता है तो शपथ पत्र देने की जरूरत नहीं होगी। पहले यह सुविधा सिर्फ 21 दिनों तक सीमित थी, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग परेशान होते थे। डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने बताया कि इस बदलाव का सीधा फायदा शहर के दो हजार से अधिक ऐसे आवेदकों को मिलेगा, जो समय पर आवेदन नहीं कर पाने के कारण अतिरिक्त कागजी प्रक्रिया और खर्च का सामना कर रहे थे। नए नियम के तहत अब लोग आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और तय समय सीमा में प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे। जिम्मेवारी का किया गया निर्धारण नगर आयुक्त उमेश ...