गंगापार, नवम्बर 24 -- नगर पंचायत क्षेत्र के नागरिकों को जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने में भारी मशक्कत झेलना पड़ रहा हैं। मेजा तहसील में आवेदन किए महीनों बीत जाने के बावजूद प्रमाणपत्र जारी न होने से लोग सरकारी योजनाओं, शैक्षणिक संस्थानों में दाखिला सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों से वंचित हो रहे हैं। स्थिति यह है कि पांच से छह माह पूर्व किए गए सैकड़ों आवेदन अब भी लंबित पड़े हैं, जिससे आमजन में नाराजगी बढ़ती जा रही है। नगर पंचायत चेयरपर्सन प्रतिनिधि आमिर शकील टंकी, सभासदों एवं स्थानीय नागरिकों ने उपजिलाधिकारी सुरेंद्र प्रताप यादव के समक्ष समस्या रखते हुए बताया कि सत्यापन रिपोर्ट लगकर तहसील में जमा फाइलों की कार्यवाही समय से नहीं होने से लोग रोज नगर पंचायत कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। इससे कार्यों की गति प्रभावित हो रही है और लोगों...