बलरामपुर, नवम्बर 19 -- उतरौला,संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला आर्य नगर निवासी रिंकू जन्म पत्र बनवाने के लिए तीन दिनों से नगरपंचायत कार्यालय की दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन पटल देख रहे कर्मचारी का इंतजार कर हर रोज लौट जा रहा है। यह तो सिर्फ बानगी अधिकांश पटल कर्मियों के गायब होने से तमाम लोग जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र समेत अन्य कार्यों के लिए लंबी दौड़ लगा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण में आधा से ज्यादा कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है,जिससे ऐसी समस्या पैदा हो रही है,बावजूद एक निर्धारित अवधि तक पटल देख रहे कर्मियों को अभिलेखीय कार्य करवाए जा रहे हैं। नगर पंचायत कार्यालय में लिपिकों के आने व जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। इसके चलते कई तरह के जरूरी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। खासकर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्रों के स...