मुंगेर, जुलाई 13 -- मुंगेर, एक संवाददाता। कलेक्ट्रेट के संवाद कक्ष में शनिवार को डीएम अरिवंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में महिला संवाद एवं डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में महिला संवाद के एक माह बाद भी लंबित आवेदनों के धीमे निष्पादन और समग्र सेवा अभियान में बचे 9 प्रतिशत आवेदनों पर विशेष ध्यान देते हुए शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही लंबित जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र की धीमी गति से निष्पादन पर असंतोष जताया एवं तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता मनोज कुमार एवं उप-विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी थे। डीएम ने निर्देश दिया कि, महिला संवाद में प्राप्त सभी आवेदनों का यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें। डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के 91 प्रतिशत आवेदनों के...