समस्तीपुर, अगस्त 7 -- रोसड़ा। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र से जुड़ी परेशानियों को लेकर बुधवार को प्रखंड परिसर स्थित पंचायत समिति भवन में पंचायत सचिवों एवं कार्यपालक सहायकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष नुनु प्रसाद झा ने की। बैठक में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में आ रही समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बताया गया कि हाल ही में लागू नयी व्यवस्था के कारण प्रमाण पत्र जारी करने में समस्याएं आ रही थी। पंचायत सचिवों और कार्यपालक सहायकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए समस्याओं की जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि अब तक पंचायत सचिवों द्वारा प्राप्त आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है और नई व्यवस्था के तहत आने वाली परेशानी को भी दूर कर लिया गया है। बैठक का संचालन उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने किया।

हिंदी हिन्...