अलीगढ़, जून 7 -- फोटो.. लापरवाही पर काउंटर पर तैनात कर्मचारियों को लगाई फटकार आवेदन मिलने के बाद ऑनलाइन फीडिंग के दिए गए निर्देश अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता जन्म मृत्यु पंजीकरण व्यवस्था को प्रभावी बनाने को लेकर शुक्रवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव के साथ औचक निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने लिपिकों को हिदायत दी कहा कि आवेदन आने के बाद ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करें और लापरवाही मिलने पर कार्रवाई होगी। भारत सरकार के सीएसआर (CSR) पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आवेदक द्वारा जमा करने के दिन ही अपलोड की व्यवस्था की गई है। नगर आयुक्त ने उप नगर आयुक्त अमित कुमार सिंह पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन दर्ज नहीं होने का कारण पूछा। नगर आयुक्त ने तत्काल इस व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता पर शुरू करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने जन्म मृत्यु...