कोडरमा, जनवरी 24 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड स्तर पर जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण व्यवस्था को मजबूत और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से प्रखंड सभागार में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ गौतम कुमार ने की। प्रशिक्षण में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्ण मूर्ति प्रसाद, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कमल किशोर सिंह, पंचायत सचिव, मुखिया, आंगनवाड़ी सेविका, वार्ड सदस्य और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला प्रशासन की ओर से गठित विशेष टीम के फील्ड इन्वेस्टीगेटर मो असद जलील और जितेंद्र बड़ाइक ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को जन्म-मृत्यु पंजीकरण अधिनियम के तहत नई प्रक्रियाओं और हाल के बदलावों की विस्तृत जानकारी दी गई। मो असद जलील ने बताया कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र घटना स्थल से ही 21 ...