लातेहार, जनवरी 21 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बुधवार को जन्म,मृत्यु एवं मृत जन्म के ऑनलाइन निबंधन से संबंधित प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जन्म मृत्यु पंजीकरण प्रक्रिया को सरल,पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाना तथा नए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन निबंधन की जानकारी देना था। प्रशिक्षण में प्रखंड एवं पंचायत स्तर के संबंधित कर्मियों को सीआरएस पोटल पर प्रविष्टि, सुधार, प्रमाण पत्र निर्गमन एवं तकनीकी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह अपर जिला रजिस्ट्रार जन्म मृत्यु लातेहार,अपर समाहर्त्ता तथा उपायुक्त सह जिला रजिस्ट्रार जन्म मृत्यु के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों को संबोधित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि जन्म एवं मृत्...