गोड्डा, जनवरी 22 -- जन्म मृत्यु निबंधन से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित तस्वीर 27 में मेहरमा, एक संवाददाता: बुधवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में जन्म मृत्यु निबंधन से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश कुमार पाठक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव कुमार शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान जन्म-मृत्यु निबंधन की प्रक्रिया, समयबद्ध पंजीकरण,ऑनलाइन प्रविष्टि एवं इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों की विस्तार से चर्चा की गई तथा अपने नजदीकी जन्म मृत्यु निबंधन इकाई में 21 दिनों के अंदर जन्म तथा मृत्यु का निबंधन कराकर नि: शुल्क प्रमाण पत्र प्राप्त करने की जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के मुखिया,पंचायत सचिव एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जिन्हें निबंधन कार्य ...