भागलपुर, दिसम्बर 25 -- अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय बिहार पटना जीवनांक सांख्यिकी से संबद्ध पदाधिकारी एवं कर्मियों के क्षमता वर्धन हेतु एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण बुधवार को प्रखंड सभागार में आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण में सुल्तानगंज एवं शाहकुंड प्रखंड के पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, नगर पंचायत एवं नगर परिषद के कार्यपालक सहायक आदि ने भाग लिया। बीडीओ संजीव कुमार एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा निबंधन में आंशिक संशोधन की जानकारी और प्रक्रिया बताई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...