जामताड़ा, जनवरी 16 -- कुंडहित, प्रतिनिधि। गुरुवार को कुंडहित अंचल कार्यालय के सभागार में जन्म मृत्यु निबंध को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा जिला सांख्यिकी पर्यवेक्षक मुजफ्फर अली, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक चंचल दास उपस्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान निबंधक पंचायत सचिव तथा अधिसूचक आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। जिला सांख्यिकी पर्यवेक्षक सह प्रशिक्षक मुजफ्फर अली ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने से संबंधित 10 मुख्य बिंदुओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बच्चे का जन्म जहां हुआ है उनका प्रमाण पत्र वही से निर्गत होना है। संस्थागत प्रसव के मामले में बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र संबंधित संस्था द्वारा निर्गत किया जाएगा। उन्होंने कहा की जन्म के 21 दिनों...