हजारीबाग, दिसम्बर 16 -- बरही, प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला रजिस्ट्रार जन्म मृत्यु, हजारीबाग के निर्देशानुसार जन्म मृत्यु से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम बरही में 23 दिसंबर को आयोजित किया गया है। बीडीओ जयपाल महतो ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बरही के सभी 20 पंचायतों के मुखिया, सभी पंचायतों के सचिव और बरही के सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। जन्म मृत्यु निबंधन प्रशिक्षण बरही नगर भवन में 23 दिसंबर को 11 बजे दिन से होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह निबंधक जन्म मृत्यु, अनुमंडलीय अस्पताल बरही, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक बरही इसमें भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...