जहानाबाद, मई 2 -- कलेर, निज संवाददाता। प्रखंड सांख्यिकी कार्यालय में जन्म प्रमाण पत्र रद्द कराने की प्रक्रिया जटिल है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। त्रुटि सुधार और नया प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा तो है, लेकिन रद्द कराने के लिए पटना स्थित मुख्य रजिस्टार कार्यालय जाना अनिवार्य है। इससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है।शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे सतीश कुमार ने बताया कि उनके दो जन्म प्रमाण पत्र बन गए हैं। एक को रद्द कराना है। इसके लिए वे कई बार कार्यालय आ चुके हैं। लेकिन यहां सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें पटना भेजा जा रहा है। सतीश ने कहा कि एक बार पटना जाने में करीब एक हजार रुपये खर्च हो रहे हैं। यह उनके लिए आर्थिक बोझ बन गया है। प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि कार्यालय में केवल त्रुटि सुधार की सुविधा ह...