लखनऊ, नवम्बर 7 -- मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में तैनात कर्मचारी जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन के नाम पर 950 रुपये वसूलने के गंभीर आरोप लगे हैं। बच्चे की मां का आरोप है कि छह माह पूर्व कर्मचारी ने पैसे लिए थे। 24 घंटे में संशोधित जन्म प्रमाण पत्र देने का वादा किया था। अब छह माह से अधिक का समय बीत चुका है। अभी तक प्रमाण-पत्र नहीं मिला। थकहार कर बच्चे की मां ने सीएचसी अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है। महिला का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मधवापुर निवासी नसीरीन बानो के बेटे मोहम्मद फरहान का जन्म मलिहाबाद सीएचसी में हुआ था। कुछ समय बाद सीएचसी से जन्म प्रमाण पत्र बनवाया। इसमें बच्चे का नाम गलत दर्ज हो गया। नाम संशोधन कराने के लिए छह मई 2025 को सीएचसी आई थीं। आरोप है...