लखनऊ, नवम्बर 17 -- मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन कराने के नाम महिला से वसूली करने वाले कर्मचारी को हटा दिया गया है। सीएचसी स्तर से बनी जांच कमेटी ने आगे की कार्रवाई के लिए मामले की रिपोर्ट सीएमओ को भेज दी है। सीएमओ की तीन सदस्यीय टीम इस प्रकरण की जांच कर रही है। मलिहाबाद के मधवापुर निवासी अजीम की पत्नी नसरीन बानो ने मलिहाबाद सीएचसी में बेटे मो. फरहान को जन्म दिया था। सीएचसी की ओर से जारी किए गए जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम गलत दर्ज हो गया था। इस गलती को सुधारने के लिए नसरीन छह मई को सीएचसी मलिहाबाद गईं। नसरीन का आरोप है कि सीएचसी के कर्मचारी अमित कुमार वर्मा ने जन्म प्रमाण पत्र संशोधन के नाम पर दो बार में उनसे 950 रुपए वसूल लिए, लेकिन छह माह बाद भी जन्म प्रमाण पत्र में सुधार नही...