आरा, दिसम्बर 30 -- -सदर प्रखंड कार्यालय से विशेष निगरानी इकाई ने मंगलवार को पंचायत सचिव को दबोचा -पंचायत सचिव की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम पर मांगे जा रहे थे रुपये -विजिलेंस डीएसपी बोले : बीडीओ की संलिप्तता की भी हो रही जांच -गिरफ्तार करने के बाद घूसखोर पंचायत सचिव को पटना ले गयी टीम -पंचायत सचिव की गिरफ्तारी के बाद प्रखंड कार्यालय में देर तक मची रही अफरातफरी आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता निगरानी की विशेष इकाई की ओर से आरा सदर प्रखंड कार्यालय से मंगलवार को दस हजार रुपए घूस लेते एक पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर लिया गया। पंचायत सचिव जीतेंद्र प्रसाद आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी मीना देवी से जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर दस हजार रुपये घूस ले रहा था। तभी जाल बिछाये बैठी विजिलेंस की टीम ने दबोच लिया। टीम का नेतृत्व ...