जहानाबाद, दिसम्बर 9 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने में पैसा लेने की शिकायत लाभुकों के द्वारा जिला पदाधिकारी से किया गया। जिस पर जिला पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी मामले को जांच करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। जिला पदाधिकारी को दिए गए निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन डॉक्टर राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने में पैसा लेने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर के कार्यों के पूरी जांच करने के लिए सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर रमन आर्यभट्ट को दिया। उन्होंने कहा कि दो दिन के अंदर में पैसा लेने के मामले की जांच कर रिपोर्ट दें। सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल उपाधीक्षक के जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित डाटा एंट्री ऑपरेटर पर कार्रवाई की जाएग...