गंगापार, अगस्त 16 -- जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र सहित आधार बनवाने के लिए लोग संबधित कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन महीनों तक चक्कर लगाने के बाद निराशा हाथ लगी। खौर गांव निवासी शिव सागर यादव की बेटी रोशनी यादव ने बताया कि उसे आधार कार्ड में हुई गड़बड़ी में सुधार के लिए जन्म प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। इसके लिए वह तहसील व ब्लाक का चक्कर काट रही है। रोशनी के पिता ने बताया कि बेटी को दशवीं की परीक्षा में शामिल होना है, आधार कार्ड में गड़बड़ी है, जिसके लिए जन्म प्रमाण पत्र लेना है, जन्म प्रमाण पत्र के लिए तहसील से प्रमाणित होकर ब्लाक जाता है, जिसमें सिक्रेटरी सहित अन्य के द्वारा संस्तुति के बाद प्रमाण पत्र तहसील से निर्गत होता है। जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर न केवल रोशनी परेशान है, बल्कि इस प्रकार के मामले कई देखे जा सकते हैं।

हिंदी हिन्...