लखनऊ, जुलाई 17 -- नगर निगम के जोन-8 में तैनात एक गैंग कुली का घूस मांगते एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह एक महिला से जन्म प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 600 रुपये घूस मांगता नजर आ रहा है। आरोप है कि उसने स्पष्ट तौर पर कहा कि जब तक घूस नहीं दी जाएगी, तब तक प्रमाण पत्र नहीं बनेगा। वीडियो सामने आने के बाद मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने जोनल अधिकारी अजीत राय से तत्काल रिपोर्ट तलब की है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...