देवरिया, मार्च 1 -- देवरिया, हिंदुस्तान टीम। नगर पालिका कार्यालय से लेकर एसडीएम कार्यालय तक जन्म प्रमाण पत्र के करीब दो हजार से अधिक आवेदन लंबित हैं। नगर पालिका के कर्मचारियों का आपसी तालमेल ठीक न होने से आवेदनों का निस्तारण समय से नही हो पा रहा है। वहीं जो आवेदन एसडीएम कार्यालय में अनुमति के लिए भेजा गया है, उसका भी समय से निस्तारण नहीं हो पा रहा है। जिससे परेशान होकर अभिभावक आवेदनों का जाकड़ नंबर लेकर एसडीएम कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। विद्यालयों में नामांकन के लिए संबंधित विद्यालय द्वारा छात्रों का जन्म प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। जिसके लिए इन दिनों नगर पालिका परिषद देवरिया में जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदनों की संख्या बढ़ गयी है। जिसका समय से नपा कर्मचारी निस्तारण नही कर पा रहे हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो इस समय नगर पालिका व ...