बलिया, सितम्बर 16 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर धांधली का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। जमुई निवासी अमित राय के अनुसार, वे अपने परिजन का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने गए तो ब्लॉक मुख्यालय के सामने स्थित एक दुकान पर सचिवों के माध्यम से तीन सौ रुपए की मांग की गई। आश्वासन दिया गया कि भुगतान के तुरंत बाद प्रमाणपत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। छात्र नेता दिग्विजय सिंह ने बताया कि चाड़ी, नवानगर, मालदह, कुंडीडीह समेत अन्य गांवों के सचिव प्रमाण पत्र जारी करने में अनियमितता कर रहे हैं। पैसों की वसूली हो रही है। कई बार शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। इस बावत खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद ने बताया कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए कोई पैसा नहीं लगता है। यदि कोई सचिव...