गाजीपुर, जुलाई 10 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बवाड ने गुरुवार को तहसील क्षेत्र के मिर्जापुर ग्राम सभा स्थित प्राथमिक विद्यालय में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 17 लोगों ने आवेदन और दस्तावेजों का मौके पर ही सत्यापन किया गया। परीषदीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को शासन ने यूनिफार्म, स्वेटर,जूता-मोजा क्रय करने के लिए प्रतिवर्ष 1200 रुपये दिये जाते हैं। जिसका धनाराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे छात्रों के अभिभावकों के खाते में प्रेषित की जाती है। डीबीटी से धनराशि प्राप्त होने के लिए छात्र के पास आधार कार्ड होना आवश्यक होता है। वही आधार कार्ड के लिए जन्म प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है, लेकिन जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक...