गंगापार, अगस्त 18 -- सोमवार को बारा तहसील के सभागार में एडीएम आपूर्ति विजय शर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। समाधान दिवस प्रभारी ने सभी शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को भेजने का निर्देश दिया और पिछले समाधान दिवस के शिकायती पत्रों के निस्तारण का भी निरीक्षण किया। समाधान दिवस प्रभारी ने एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम और एसीपी बारा कुंजलता को निर्देशित किया कि कोई भी शिकायती पत्र दूसरी बार नहीं आना चाहिए। समाधान दिवस में अधिवक्ता कौशल तिवारी ने शिकायत किया कि विकास खंड शंकरगढ़ के पड़ुआ सहित कई गांवों में पंचायत सचिव जन्म प्रमाणपत्र जारी करने में हीला-हवाली कर रहे हैं। बारा के भेलाव गांव निवासी राघवेन्द्र सिंह ने आवारा मवेशियों से हो रहे नुकसान की शिकायत दर्ज कराई। लालापुर के किसान अमित कुमार पाण्डेय ने भूमिधरी जमीन पर दबंग...