रांची, अप्रैल 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनने से स्कूली बच्चों का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। सरकारी स्कूलों में नामांकित 4,15,891 बच्चों का अब तक आधार कार्ड नहीं बना है। यह नामांकित कुल बच्चों का नौ फीसदी के करीब है। वहीं, 6.64 लाख बच्चों का आधार वेलिडेशन पेंडिंग है, जबकि 5.86 लाख बच्चों का आधार वेलिडेशन फेल हो गया है। झारखंड सरकार ने प्रखंडों में कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए। कैंप भी लगे, लेकिन सभी बच्चों का अब तक आधार नहीं बन सका। आधार बनने के लिए जन्म प्रमाणपत्र अनिवार्य है। ऐसे में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पाता है। ऐसे बच्चों के गरीब माता-पिता दफ्तर की दौड़ लगाते हैं, लेकिन बिचौलियों की ओर से मांगी जाने वाली राशि से वे अपने कदम पीछे खींच लेते ...