लखीसराय, सितम्बर 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल जंक्शन पर बुधवार को मानवता को झकझोर देने वाली एक घटना घटी। स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर एक अज्ञात महिला ने प्रसव पीड़ा के दौरान एक नवजात बच्ची को जन्म दिया। जन्म के कुछ देर बाद ही महिला मासूम को वहीं छोड़कर फरार हो गई। अचानक बच्ची के रोने की आवाज सुनकर यात्रियों और रेलवे कर्मियों का ध्यान उस ओर गया। वे स्तब्ध रह गए और तत्काल इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि बच्ची जीवित अवस्था में प्लेटफार्म पर पाई गई। आरंभिक देखभाल के बाद उसे तुरंत रेलवे हेल्थ यूनिट किऊल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद नवजात को बेहतर देखभाल के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। जीआरपी ने बच्ची ...